window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आंदोलन को उग्र करेंगे कर्मचारी : दिनेश लखेड़ा | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आंदोलन को उग्र करेंगे कर्मचारी : दिनेश लखेड़ा

आंदोलन को उग्र करेंगे कर्मचारी : दिनेश लखेड़ा

आंदोलन को उग्र करेंगे कर्मचारी : दिनेश लखेड़ा

हरिद्वार,(Amit kumar): अगस्त2021 को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम के पांचवे चरण के चौथे दिन भी कर्मचारियों ने बिना अन्न ग्रहण किये अपना आंदोलन जारी रखा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, गुरुप्रसाद गोदियाल ने कहा कि कर्मचारी चार दिन से बिना अन्न ग्रहण करे अपनी ड्यूटी पर है किंतु महानिदेशालय और शासन के कान में जूं नही रेंग रही है कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले कोरोना वारियर के साथ जब ऐसा किया जा सकता है तो फिर अन्य कर्मचारियों का क्या हाल होगा,समझौता हर बार होता है किंतु उस पर अमल नहीं किया जाता है इसलिये आंदोलन जारी रहेगा अगर इस दौरान किसी कर्मचारी की जान चली गई तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा अगर14 अगस्त तक पदोन्नति और टेक्निकल किये जाने की फाइल शासन नही पहुचती तो कर्मचारी क्रमिक अनशन, सद्बुद्धि यज्ञ, जनजागरण करेंगे।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत संयुक्त मंत्री रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष दीपक धवन संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यप, विपिन नेगी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से मिलने का समय लिया जा रहा है क्योंकि व्यस्तता के कारण समय नही मिल पा रहा है जल्द ही अपने ऊपर हो रहे अन्याय के लिए अवगत कराया जाएगा जिससे कि कर्मचारियों को न्याय मिल सके।
अन्न ग्रहण न करने वालों में मूलचंद चौधरी, शिवनारायण सिंह, छात्रपालसिह,जयनारायण सिंह, दीपक धवन, अवनीश, कमल, कामेंद्र, सुरेश, विनोद, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, प्रवीण, मनीष, त्रिलोकी, ताजबर सिंह, लोकेश, अनिल कुमार, महेश कुमार, शीशपाल, खुशाल मणि, मुकेश, बद्रीप्रसाद, धर्मसिंह, अनिता, पूनम, सुदेश, ममता, बाला, विमलेश, कमलेश नवीन,संजय, दिनेश गुसाईं, सर्वेश्वर जुयाल, इत्यदि ने अपना विरोध प्रकट किया।

news
Share
Share