हरिद्वार,(Amit kumar): उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून प्रिंट मीडिया नियमावली वर्ष 2016-17 का उल्लंघन कर धड़ल्ले से बांटा गया करोड़ों रुपए का विज्ञापन वर्किंग जनरलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक ब्रह्म आतम भवन शर्वण नाथ नगर हरिद्वार के सभागार में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोज आनंद ने कहा प्रदेश सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर बड़े उद्योगपतियों के समाचार पत्रों को अनाधिकृत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रिंट मीडिया नियमावली वर्ष 2016-17 का खुला उल्लंघन कर करोड़ों करोड़ों रुपए की बंदरबांट की गई है ज्ञात हो कि भारत सरकार डीएवीपी तथा प्रदेश सरकार की प्रिंट मीडिया नियमावली वर्ष 2015-16 के अनुसार छोटे मझोले साप्ताहिक पाक्षिक समाचार पत्रों को जब 19 00 वर्ग सेंटीमीटर विज्ञापन विशेष पर्वों में राष्ट्रीय पर्व पर दिया जाता था तो दैनिक वह बड़े समाचार पत्रों को वह विज्ञापन 950 वर्ग सेंटीमीटर यस 1716 वर्ग सेंटीमीटर दिया जाता था किंतु जब से वर्तमान सरकार अस्तित्व में आई है तब से निदेशालय के अधिकारियों ने मिलीभगत कर बड़े घराने के अखबारों को अनाधिकृत लाभ पहुंचाने वह उनसे अनाधिकृत लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से नियमावली के विरुद्ध जाकर बड़े समाचार पत्रों को जो विज्ञापन 1716 वर्ग सेंटीमीटर दिया जा रहा है छोटे समाचार पत्रों को महल 950 वर्ग सेंटीमीटर दिया जाता है वह भी कोई एकाध विज्ञापन अन्यथा बड़े दैनिक उद्योगपतियों के घर घरानों के समाचार पत्रों पर प्रतिमाह कई कई करोड़ रुपए के विज्ञापन अंधेर गर्दी के चलते नियम विरुद्ध जाकर नियम से अधिक अधिक माप के विज्ञापन धड़ल्ले से बैठकर एक एक समाचार पत्र को प्रतिमाह करोड़ों करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाया गया है तथा उनके माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अधिक अनादि का लाभ अर्जित किया है इसकी सीबीसीआईडी जांच कराई जाए कि जो विज्ञापन छोटे समाचार पत्रों को saptahik pakshi ko ko को उन्नीस सौ वर्ग सेंटीमीटर दिए जाते थे वह कब से और किस नियम से 950 वर्ग सेंटीमीटर कर दिए गए तथा जिन्हें 950 वर्ग सेंटीमीटर का विज्ञापन अधिक रेट होने के कारण बड़े समाचार पत्रों को दिया जाता था वह किस नियम से 1716 वर्ग सेंटीमीटर व्यक्तिगत दरों पर कर दिए गए सब अंधेर गर्दी हेरा फेरी तथा मोटी मोटी रकम कमाने का खेल है इस तथाकथित प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच कराई जानी चाहिए बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष तारा दत्त जोशी उपाध्यक्ष डॉ विनोद प्रसाद तिवारी संरक्षक डॉ रवि रस्तोगी महेश शर्मा महामंत्री मोनिका सिंह सचिव राजू भाई आदि ने अपने विचार व्यक्त किए
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा