window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज राष्ट्रीय पुरस्कार -2020 से सम्मानित | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज राष्ट्रीय पुरस्कार -2020 से सम्मानित

ऋषिकेश,(Amit Kumar): परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज’ – 2020 से सम्मानित किया।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज पुरस्कार ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी के द्वारा प्राप्त हुआ।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी और सम्मानीय ज्यूरी के सदस्य भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश के जी बालाकृष्णन जी और सम्मानीय न्याायधीश ज्ञान सुधा मिश्रा जी की धन्यवाद देेते हुये कहा कि माँ गंगा जी का पावन कृपा से आज के इस आयोजन में देश की गणमान्य विभूतियों के इस विशेष आयोजन हेतु मुझे आमंत्रित कर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर कहना चाहता हूँ कि समस्त पुरस्कार विराट ब्रह्मण्ड के नायक को ही जाते हैैं। हम सभी तो प्रभु के अकिंचन सेवक हैं।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि ‘‘करता काम कोई है -नाम किसी का होता है। जलते तेल और बत्ती, नाम दीये का होेेता है।’’
पहली बात प्रभु की प्रेरणा और दूसरी बात अनेकों लोग जो तेल और बाती बनकर रात-दिन मेहनत कर रहे है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता के दूसरे अध्याय में कर्मयोग की प्रेरणा देते हुये परम धनुर्धारी अर्जुन से कहा है-‘निमित्त मात्रम् भव सव्यसाचिन’- हे अर्जुन तुम केवल एक निमित्त हो, हम सभी एक निमित्त मात्र है और परम नियंता ईश्वर हमें अपना निमित्त बनाकर भवसागर की लीला आगे बढ़ा रहे है और हम सबको सेवा करने का अवसर दे रहे है।फिर भी आपने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा और ‘चैम्पियन्स आॅफ चेन्ज़’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया इसके लिये आपका धन्यवाद।
पूज्य स्वामी जी ने श्री नन्दन जी और ‘चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज़’ के महत्वपूर्ण अभियान में दायित्व निर्वाह कर रहे अन्य सभी कर्मयोगियों को धन्यवाद दिया।
भारत में राष्ट्रीय पुरस्कार ’चैम्पियन्स ऑफ चेन्ज’ गांधीवादी मूल्यों, स्वच्छता, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास आदि उद्देश्यों को लेकर कार्यकर रही विभूतियों को दिया जाता है। पुरस्कार विजेताओं का चयन पूर्व सीजेआई न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता में एक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा किया जाता है। इसमें एक प्रमाण पत्र और एक स्वर्ण पदक की श्रेणी के पुरस्कार ससम्मान प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2018 में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड्स 2018, भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2019 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्रस्तुत किया गया।
केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री श्रीपाद नाइक जी भारत सरकार, माननीय राज्यपाल महाराष्ट्र श्री भगत सिंह कोशियारी जी, श्री प्रमोद सावंत जी, विख्यात गायक सोनू निगम, अभिनव सिंह, प्रिया शिंदे, संजीव जी, पह्लाद निहलानी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर पूज्य स्वामी जी को शुभकामनायें दी।

news
Share
Share