हरिद्वार,(Amit Kumar):भारत के सबसे बड़े एकीकृत पाइपिंग सॉल्यूशंस और मल्टी पलम्भर प्रोसेसर में से एक प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड(P P F L),ने धर्म नगरी हरिद्वार में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले को मनाने के लिए एक नई पहल की है। जिसमें इन्होंने अब हर घर में गंगा, हर घर के लिए गंगा अभियान की शुरुआत करते हुए अब तक 10000 गंगा जल के टैंक श्रद्धालुओं को वितरित कर चुके है।और यह गंगा जल वितरण का कार्य अप्रैल माह के अंत तक किया जायेगा।यह जानकारी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए मार्केटिंग मैनेजर सुधीर सैनी, ओम प्रकाश तिवारी, सुधाकर त्रिपाठी ने सँयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि हमारा यह हमेशा से प्रयास रहा है कि हर घर तक पवित्र गंगा जल पहुंच जाए।इस कार्य में हमें सफलता भी प्राप्त हुई है।क्योंकि इस बार कोरोना काल में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन हुआ है।तथा श्रद्धालु भी काफी संख्या में आये।परन्तु जो श्रद्धालु यहाँ नहीं आ पाये उनको हमने अपने टैंक के माध्यम से गंगा जल वितरण का कार्य किया।उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य कई स्थानों पर किया।जिसमें प्रमुख रूप से सुभाष घाट, गऊघाट, चण्डी घाट,बिरला घाट,प्रेम नगर घाट के साथ साथ कई पार्किंग स्थलो पर भी यह अनूठी पहल की। श्री सैनी ने कहा कि कुल 15000 गंगा जल के टैंक वितरित किए जाएगे।अंत में उन्होंने अपनी कम्पनी की प्रोफाइल भी बताई।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल