window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कुंभ की अव्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओ के साथ साथ स्थानीय निवासियों ने झेली भारी परेशानी- सुनील सेठी | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कुंभ की अव्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओ के साथ साथ स्थानीय निवासियों ने झेली भारी परेशानी- सुनील सेठी

Haridwar,(Amit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने बताया कि कुंभ स्नान पर इतनी परेशानी की उम्मीद किसी को नही थी सड़के खाली होने के बावजूद स्थानीय निवासियों आवाश्यक सामग्री की पूर्ति करने वाले अखबार,दूध, सब्जी, गैस विक्रेताओं के न पोहचने से भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्रसाशन द्वारा जारी पासो को भी बैरियरों पर कोइ तवज्जो नही दी गई। श्रद्धालुओ को हरिद्वार सीमा में घुसने पर पाबंदी लगाकर कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। ऋषिकेश से हरिद्वार तक ओर ज्वालापुर से हरिद्वार तक दोपहिया वाहनों तक की एंट्री बंद कर दी गई । पार्किंगे खाली पड़ी रही ।बैरियरों पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई जिससे स्थानीय निवासियों को इमरजेंसी कार्यो के लिए भी परेशान होना पड़ा। श्रद्धालुओ के आवागमन पर रोकटोक की वजह से व्यपारियो की उम्मीदों पर पानी फिर गया उधार लेकर माल डालने वाले व्यापारी कर्जे को लेकर चिंतित है जिस प्रकार से स्नान पर प्रतिबंध लगाकर जनता को परेशानी झेलनी पड़ी ऐसी उम्मीद किसी को नही थी इससे बेहतर हरिद्वार को लोकडॉन कर देना चाहिए था

news
Share
Share