window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); अधिकारी सेवा भाव से करें कार्यः सतपाल महाराज | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

अधिकारी सेवा भाव से करें कार्यः सतपाल महाराज

देहरादून/रुद्रप्रयाग:उत्तराखण्ड सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज जिले मे करोड़ों रूपये की सिंचाई, बाढ़ सुरक्षा एवं पर्यटन सम्बन्धी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाऊस परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महाराज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करते है। लिहाजा कार्यकर्ता की शिकायत नही पहुँचनी चाहिये कि अधिकारी समस्याएं नही सुनते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ की उपेक्षा बर्दाश्त नहीँ की जाएगी।
इस मौके पर महाराज ने कहा कि सरकार जिस मिशन पर काम कर रही है वो जनपयोगी सिद्ध होगी। पर्यटन, तीर्थाटन के तहत प्रसिद्ध मठ मन्दिरों की श्रृंखला, होम स्टे योजना, एडवेंचर, पैराग्लाइडिंग, फुट मसाज, लोकल उत्पाद, गढ़वाली भोजन को प्रोत्साहित करने समेत कई रोजगारपरक योजनाओं को कार्यरूप दिए जा रहे है। इसके अलावा जिले में करोड़ो रूपये की लागत से स्वीकृत लस्तर बायां नहर के बांगर में पड़े पाईपों की शिकायत पर महाराज ने शीघ्र कार्यवाही की बात कई, इसके अलावा लम्बित बाढ़ सुरक्षा योजनाओ सिंचाई नहरों व पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्वार की बि उन्होंने बात कही। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने जनपद विभिन्न समस्याओं को रखते हुए महराज का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पी जी कालेज अगस्त्यमुनि के समीप बाढ़ सुरक्षा योजना 198.87 लाख,मिश्रा गांव भीरी की सुरक्षा 69.66 लाख, मनसुना गधेरे में कटाव रोकथाम 19.72 लाख, कालीमठ मन्दिर कटाव सुरक्षा 19.50 लाख , महेश मन्दिर जखोली कटाव सुरक्षा 105.02 लाख,लिफ्ट पम्प जखोली 82.31 लाख, अगस्त्यमुनि लिफ्ट पम्प 221.57 लाख,की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने और संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ने किया। इस मौके पर विधायक भरत चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, मण्डल अध्यक्ष अमित रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, बाल अधिकार सरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष देव् प्रकाश सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, श्रीनिवास पोस्ती, महामंत्री विक्रम कण्डारी, उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, भूपेंद्र भंडारी,जिलामंत्री कुलबीर रावत, मण्डल अध्यक्ष मेहरवान रावत, गम्भीर बिष्ट, सुभाष पुरोहित, बृजमोहन नेगी, जगदीश नेगी, पूर्व मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, दीपराज बंगारी , महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्तवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, गढ़वाल संभाग प्रभारी आशिष गैरोला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज कपरवान सहित सुधीर कुमार अधीक्षण अभियंता, हुकुम सिंह रावत अधिशाषी अभियंता, प्रताप सिंह बिष्ट अधिशासी अभियंता, सुशील नॉटियाल पर्यटन अधिकारी, डी एस राणा ऐ ई जी एम वी एन, ई सुरेश चन्द्रा लगु सिंचाई आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

news
Share
Share