देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रमोशन एवं सीधी भर्ती परीक्षा की कार्ययोजना के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सन्तोष बडोनी, सचिव, उत्तराखण्ड, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) को सम्भावित फरवरी माह के मध्य में आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके पश्चात सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद