ऋषिकेश: माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ, उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उनके ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत माध्यमिक अतिथि शिक्षक सहायक अध्यापक(एलटी),प्रवक्ता पदों पर तदर्थ नियुक्ति के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि सत्र 2014 -15 से राज्य के माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा ज्यादातर दुर्गम, अति दुर्गम क्षेत्रों में निष्ठा पूर्वक अल्प मानदेय 15 हजार रुपये मासिक पर सेवा दी जा रही है।बताया कि राज्य में राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता के रिक्त पदों पर विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से शिक्षक बंधुओं तथा राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी को तदर्थ नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए उनकी भी तदर्थ नियुक्ति की जाए साथ ही महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश भी प्रदान किया जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अतिथि शिक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर अग्रेतर कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही अतिथि शिक्षकों के विषय पर मुख्यमंत्री जी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने की बात करेंगे। इस अवसर पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चैहान, सुनीता पवार, सतीश चंद, सुमन कंसवाल, मुनि रावत, सीमा असवाल, सुभाष राणा सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद