देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में किसान आंदोलन पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का ऊधम सिंह नगर में दो-तीन जगह पर ही असर देखा गया अन्य स्थानों पर यह बेअसर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के किसान राज्य सरकार की नीतियों से खुश हैं। यहां का किसान पढ़ा-लिखा समझदार है, वह किसी के बहकावे में नहीं आया। उन्होंने कहा कि कोई बाजार बंद नहीं रहा यदि जबरदस्ती किसी ने बंद करने के प्रयास किए गए होंगे तो इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों से किसी भ्रम जाल में न फंसने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से उनके हितों की रक्षा ही होगी।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद