देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के आधिकारिक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की डायरी एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया।वेब पोर्टल का निर्माण एनआईसी द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने निदेशक एनआईसी के. नारायणन को पोर्टल में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट होने से अब देश और दुनिया के किसी भी कोने से उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सीईओ बीडी सिंह, निदेशक एनआईसी के नारायणन सहित मंदिर समिति के सदस्य एवं एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री