window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); एडिफाई स्कूल के छात्रों ने चोपता में रोमांचक विंटर ट्रेक संपन्न किया | T-Bharat
January 28, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

एडिफाई स्कूल के छात्रों ने चोपता में रोमांचक विंटर ट्रेक संपन्न किया

 

 

देहरादून,। एडिफ़ाई स्कूल के छात्र  छात्राओं ने सर्दियों की छुट्टी में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का सामना करते हुए उत्तराखंड के चोपता में पहाड़ियों की चोटी पर चढ़ाई की। छात्रों का विंटर ट्रैक संपन्न हुआ एवं आज शनिवार को उनकी वापसी देहरादून हुई। उत्साही छात्रों का एक ग्रुप, अपने स्पोट्र्स टीचर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ, कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का सामना करते हुए कई पहाड़ों की चोटीयों पर चढ़ाई की। छात्रों ने इन चोटियों पर पर्यावरण बचाओ का संदेश भी दिया एवं प्लास्टिक के बोतल एवं अन्य कूड़ा को वहां से उठाकर नीचे लाए एवं पर्यावरण बचाओ  अभियान का हिस्सा बने।
इस यादगार यात्रा में छात्रों के साथ स्कूल के डायरेक्टर, एडवोकेट पंकज होलकर भी शामिल हुए, जिन्होंने खुद उदाहरण पेश करते हुए बच्चों के बीच टीमवर्क की भावनाओं को निखारा और स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में  व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए ऐसी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित होते रहनी चाहिए इससे छात्र-छात्राओं में टीम वर्ग की भावनाओं का विकास होता है और उनके शारीरिक श्रम भी होता रहता है। यहां नियमित स्कूल में जो शिक्षा उन्हें मिलती है उसके अतिरिक्त बहुत कुछ इस आउटडोर एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को सीखने के लिए मिलता है। हमारे बच्चों ने यहां 3 दिनों तक बर्फ से ढके रास्तों पर ट्रेकिंग की, अपनी सीमाओं को पार किया और रास्ते में ज़िंदगी के अनमोल हुनर घ्घ्सीखे। इस अनुभव ने छात्रों को अपने साथियों के साथ जुड़ने, एक टीम के रूप में मिलकर काम करने और ज़िंदगी भर की यादें बनाने का मौका दिया। यह ट्रेक एडिफ़ाई स्कूल की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सबूत था, जो क्लासरूम से परे विकास को बढ़ावा देता है।

news
Share
Share