window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग | T-Bharat
January 28, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग

हरिद्वार,। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने गोली चली है। इस दौरान हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार दी गई। गोलीकांड के थोड़ी देर बाद इसके आरोपी ने वीडियो जारी किया।
गोली लगने से सचिन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण को भी गोली लगी है। उन्हें भी जिला अस्पताल भेजा गया और जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सचिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सचिन के पेट में गोली लगी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह प्रशासन की टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के मद्देनजर जांच करने मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया। एक पक्ष के अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अचानक फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सचिन चौहान और किशनपाल को गोली लग गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल सचिन चौहान और किशनपाल को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पंजनहेड़ी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. गोली लगने के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। घटना के थोड़ी देर बाद ही गोलीकांड के आरोपी अतुल चौहान ने वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उसने सफाई दी। अतुल चौहान ने कहा कि उसेन सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। उसने लाइसेंसी हथियार से गोली चलाने का दावा किया।

news
Share
Share