देहरादून,। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देशघ् के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया है कि उत्तराखंड को आपदा राहत कार्यों हेतु हर संभव मदद मिलेगी फलस्वरूप आज देहरादून में आयोजित बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश को आपदा राहत कार्यों हेतु केंद्र से 1200 करोड़ की आर्थिक मदद दी है।
प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा यथासंभव सहायता की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में प्रदेश सरकार ने प्रभावितों की मदद की है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा राहत के तहत 1200 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड को दी है ताकि राहत कार्यो में और ज्यादा तेजी लायी जा सके। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि उत्तराखंड के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सकारात्मक सोंच के साथ टिप्पणी करनी चाहिए। द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आपदा प्रभावितों से मिले और हालात को जाना। तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का राज्य के प्रति लगाव है। आपदाओं के समय प्रधानमंत्री ने संवेदनशील रवैया अपनाते हुए राज्यवासियों की चिंता की है। द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही राज्य आपदा से उबर जाएगा इसके लिए केंद्र और राज्यों दोनों ही एकजुट होकर आपदा पीड़ितों के आंसू पोछने में लगे हैं।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक