समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीमा हकीम की आकस्मिक मौत से मौजपुर वार्ड नंबर 40 ई में होने वाले चुनाव पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ऩई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनावों में अब अधिक समय बाकी नहीं रहा है। नामांकन के बाद अब स्क्रूटनी की प्रकिया भी पूरी हो चुकी है, मगर मौजपुर वार्ड नंबर 40ई में होने वाले चुनाव पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दरअसल, यहां से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीमा हकीम की आकस्मिक मौत होने से वार्ड के चुनाव टलने की नौबत आ गई है। हालांकि चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों को खंगालकर मौजपुर वार्ड में चुनाव कराने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
निर्वाचन अधिकारी अनिल सिरोही का कहना है कि अब तक हमें इस बारे में सिर्फ मौखिक रूप से सुनने को मिला है, जब तक किसी परिजन या जिम्मेदार व्यक्ति की ओर से लिखित रूप से नहीं मिलता, तब तक कुछ कहना मुश्किल है।
हालांकि, जब से सुनने को मिला है हम चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे प्रक्रिया बढ़ाने में जुट गए हैं। इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना