हरिद्वार, पूर्व कैबिनेट गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है। अभी तक लक्ष्य पूरा न होने पर गन्ना समितियों की ओर से किसानों पर पांच रुपये प्रति क्विंटल की पेनाल्टी देनी होती थी। किसानों की समस्या पर स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया। जिस पर पेनाल्टी पर लगा रोक दी गई है।
किसानों ने सीएम धामी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया है। गन्ना समितियों ने किसानों से तय लक्ष्य पूरा करने के लिए बॉन्ड भरवाया हुआ है। पैराई सत्र के दौरान समितियां किसानों को समय पर गन्ना खरीदने के लिए पर्चिया जारी नहीं कर सकी थी। किसानों ने जैसे-तैसे कर गन्ना की फसल निपटाई। इससे किसानों के अतिरिक्त सट्टा के बॉन्ड पूरे नहीं हो सके।
सीएम धामी को कराया अवगत
समितियों ने किसानों पर प्रति क्विंटल गन्ने पर पांच रुपये की पेनाल्टी बकाया भुगतान से काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। किसानों ने वेद मंदिर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को इस समस्या से अवगत कराते हुए राहत दिलाने की गुहार लगाई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से वार्ता की। जिस पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गन्ना सचिव और गन्ना आयुक्त को आदेश दिए कि किसान हित में शेष बचे इंडेंट के बदले में पांच रुपये प्रति क्विंटल पेनाल्टी न काटे।
किसानों ने जताया आभार
सीएम धामी के आदेश को गन्ना सचिव और गन्ना आयुक्त ने तत्काल लागू कराने को समितियों को निर्देश जारी कर दिए। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। पैनल्टी के पांच रूपये माफ होने पर किसानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की सराहना करते हुए आभार जताया। भारतीय किसान संघ के प्रांत कोषाध्यक्ष कुशलपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, गौरव सिंह, भगत सिंह, अजय सिंह, कटार सिंह, नेपाल सिंह आदि के साथ सैक़ड़ों किसानों ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल