window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); उत्तराखंड में बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरे, जाम से लोग हुए परेशान | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

उत्तराखंड में बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरे, जाम से लोग हुए परेशान

देहरादून, उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जहां एक ओर बारिश होने से उत्तराखंड के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगह तेज हवाओं के चलते पेड़ के टूटने की जानकारी भी है। इससे कई वाहनों को नुकसान भी हुआ है।

उत्तराखंड में बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए। गुरुवार सुबह से ही बारिश के चलते सुबह सात बजे राजपुर रोड पर पेड़ गिर गया। करीब एक घंटा रूट डायवर्ट करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटा जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।

पेड़ गिरने से लगा जाम

इसके बाद सुबह करीब 9 बजे गांधी पार्क के निकट कार के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई  नहीं था। घटना के बाद दोनों तरफ जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर यातायात सुचारु करवाया। दूसरी ओर सुबह से ही चल रही बारिश के कारण चारों ओर से यातायात जाम हो गया। जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पाए।

जारी है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 से 25 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

news
Share
Share