कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से विगत 26 अगस्त को अपहृत तीन में से दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मममतापूर्वक हत्या कर दी, जिनका शव आज महाराष्ट्र सीमा में बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था।
उल्लेखनीय है कि विगत माह 26 अगस्त को कांकेर जिला के बांदे थाना क्षेत्र से नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों पांडुराम , सोंनु पड्डा और सोमजी पड्डा को पुलिस मुखबिरी के संदेह में अगवा कर लिया था। बाद में एक ग्रामीण पांडूराम ने किसी तरह नक्सलियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचा ली थी। अपहृत दो ग्रामीणों को नक्सली जंगल की ओर उठा ले गए थे। अपहृत दोनों ग्रामीणों की लाश महाराष्ट्र प्रांत के गट्टा थाना क्षेत्र से बरामद की गई है।
कांकेर एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि दोनों ग्रामीणों का शव महाराष्ट्र के गट्टा थाना से महज एक किलोमीटर दूर तदुडा के पास मिला है। पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों ने चार निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना