window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); राखी का मतलब है प्यार भैया, आज रक्षाबंधन की धूम | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

राखी का मतलब है प्यार भैया, आज रक्षाबंधन की धूम

राखी का मतलब है प्यार भैया, आज रक्षाबंधन की धूम

राखी का मतलब है प्यार भैया, आज रक्षाबंधन की धूम

लखनऊ। राजधानी में रविवार को राखी है। रक्षाबंधन के चलते शहर में इन दिनों काफी चहल-पहल मची हुई है। शहर का बाजार भाई—बहनों के इस त्यौहार को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। भाई के कलाई में रंग बिरंगी खूबसूरत राखी सजने के लिए इंतजार कर रही हैं। इस समय बाजारों में 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की राखी बिक रहीं हैं। आप को बता दें कि शनिवार को बजारों में बहुत भीड़ देखने को मिली।

चाहे मिठाई की दुकान हो या फिर राखी की दुकान हो। किरानों की दुकानों मेें भी बहुत भीड़ दिखाई दे रही थी। इस बार चांदी और मेटल की राखी बाजार में काफी धूम मचा रही हैं बता दें कि बाजार तरह-तरह की खूबसूरत कलर फुल राखियों से सजे हैं। जलने-बुझने वाली इलेक्ट्रानिक राखियां हैं तो बड़ों के लिए ब्रेसलेट है। मोतियों से पिरोया अमेरिकन डायमंड की राखी भी आकर्षण का केंद्र है।

रक्षासूत्र से जुड़े ऐसे-ऐसे रेडीमेड आइटम हैं जो हर बहनों को अपनी ओर बरबस  खींच रहे हैं। शहर में मिठाईओं की दुकानें सजी हैं। तरह—तरह की मिठाईयां बिक रही हैं। बता दें इस दिन को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उसे कुछ ना कुछ उपहार देता है। यह त्यौहार भाई बहन के लिए होता है। रक्षाबंधन का त्यौहार हर तरफ खुशियों की बौछार लाता है। कुमकुम रोली राखी मिठाई और जलता दिया से सजी थाली बहन अपने भाई के लिए लाती है। और राखी बांधकर भाई की रक्षा की कामना करती है

news
Share
Share