मथुरा । अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी नवयुवक मंडल की पहलीबार बनी नई राष्ट्रीय कोर कमेटी में मथुरा के उत्साही एवं समर्पित युवा समाजसेवी किशोर इसरानी को शामिल किए जाने पर स्थानीय सिंधीजनों ने प्रशंसा व्यक्त की है।
उप्र लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री ने बताया कि अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागचंद सुखवाणी और राष्ट्रीय महासचिव वासुदेव गोलानी के सुझाव तथा सभी प्रदेशों के प्रांत प्रमुखों की सहमति पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनोदभाई कर्मचंदानी द्वारा पूरे भारत से 40 सेवाभावी युवाओं को चुनकर पहली बार अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी नवयुवक मंडल की एक कोर कमेटी मनोनीत की गई है।
उप्र लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष नारायण दास पारवानी तथा प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री की संतुष्टि पर राष्ट्रीय कोर कमेटी में उत्तर प्रदेश से पांच युवा चुने गए हैं, जिसमें मथुरा से एकमात्र किशोर इसरानी को शामिल किया गया है।
सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सेवाभावी युवा किशोर इसरानी का राधिका विहार में उप्र लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री, भारतीय सिंधु सभा के सचिव महेश घावरी, हीरालाल लालवानी, किशोर धममानी, गोपाल सोमइया, बलराम नाथानी, लीलाधर खत्री आदि ने पाटुका-दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया, वहीं उप्र लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत, सिंधी जनरल पंचायत, लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत मथुरा, सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन, सिंधी जागरण मंच आदि संस्थाओं द्वारा किशोर इसरानी को बधाई प्रेषित की गई है।
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा