window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); भाजपा राज में कमरतोड़ महंगाई ने बनाया नया कीर्तिमानः मनीष  | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

भाजपा राज में कमरतोड़ महंगाई ने बनाया नया कीर्तिमानः मनीष 

भाजपा राज में कमरतोड़ महंगाई ने बनाया नया कीर्तिमानः मनीष 

भाजपा राज में कमरतोड़ महंगाई ने बनाया नया कीर्तिमानः मनीष 

देहरादून। कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तभी से देश व प्रदेश के अंदर महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, रिफाइंड ऑयल, सरसों का तेल व अन्य खाद्य पदार्थों पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है जिसके लिए सीधा-सीधा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। महंगाई पर इनका कोई अंकुश नहीं है आए दिन यह हर वस्तु में मूल्य वृद्धि करते रहते हैं जिसका खामियाजा देश की जनता को उठाना पड़ रहा है।
पूर्वर्ती कांग्रेसी सरकारों से अगर हम इस सरकार की तुलना करें तो उस स्पष्ट दिखाई देता है कि उस समय डीजल ,पेट्रोल ,गैस, और खाद्य पदार्थों के क्या दाम थे और आज इन के क्या दाम है अंतर स्पष्ट नजर आता है तो क्या कारण है कि यह भाजपा की सरकार गूंगी बहरी बन गई है और महंगाई चरम पर है जनता त्राहिमाम कर रही है परंतु प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक महंगाई पर सारे लोग चुप बैठे हैं मुनाफा खोर जमकर मुनाफा काट रहे हैं और गरीब जनता तड़प रही खाद्य पदार्थों की बात करें तो जहां 50 रु में आधा लीटर सरसों का तेल आता था आज वह बिल्कुल आधा हो गया है आज ढाई सौ ग्राम सरसो का तेल 50 रु में आ रहा है।
वही हाल रिफाइंड ऑयल का है और वही हाल अन्य खाद्य पदार्थों का है। देश की जनता ने इस नाकारा सरकार को सत्ता सौंपकर बहुत बड़ी गलती करी है जिसका पछतावा हो रहा है यह वही प्रधानमंत्री हैं जो कांग्रेस की पूर्व की सरकार को जरा सी महंगाई बढ़ने पर पानी पी पीकर कोसा करते थे
news
Share
Share