window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तयः धीरेंद्र प्रताप | T-Bharat
November 19, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तयः धीरेंद्र प्रताप

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तयः धीरेंद्र प्रताप

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तयः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून:  कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तय है। धीरेंद्र प्रताप आज रिखणीखाल में कांग्रेस सोशल मीडिया सेल द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल होने के बाद कोटद्वार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार करके देश की अर्थव्यवस्था चकनाचूर हो गई है। उत्तराखंड भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर आ गया है और बेरोजगारी में हम पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। कोविड की मृत्यु दर में मरने वालों की संख्या में हम पहले नंबर पर आए हंै और राज्य का खजाना खाली पड़ा है।
उन्होंने कहा कि लैंसडाउन के विधायक ने क्षेत्र को राज्य का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बना दिया है और हालत यह है कि गड्ढों में सड़क ढूंढने पर मिलती है। विकास का सत्यानाश हो गया है और जनता आंसू बहा रही है। उन्होंने विधायक निधि से हो रहे घपलों की जांच की मांग की।
कांग्रेस मीडिया सेल की बैठक में नैनीडांडा और रिखनीखाल के नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के गांवो में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने ‌का आह्वाहन‌ किया। बैठक को‌‌ उनके अलावा ज्योति रोतेला, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, नैनी डांडा कांग्रेस अध्यक्ष जग बहादुर सिंह नेगी कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद रावत महेंद्र सिंह रामनिवास ने भी संबोधित किया। गोष्ठी में करीब 50 कांग्रेस मीडिया सेल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस और राज्य आंदोलनकारी कल राजभवन पर प्रदर्शन करेंगे और पिछले दिनों राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की नौकरी छीने जाने के विरुद्ध राजभवन का घेराव करेंगे।
news
Share
Share