हरिद्वार,(Amit Kumar):भगवान शिव की सुसराल कनखल को नये हरिद्वार से जोड़ने वाला संत महेन्द्र सिंह मुख्य मार्ग जो कि पिछले कई महीनों से कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो चुका था कि दुर्दशा को देख कर मिश्रा गार्डन के निवासियों ने एक वीडियो मार्ग पर बिखरे पड़े कूड़े की बनाई थी को कल वरिष्ठ समाज सेवी श्री सत्यनारायण शर्मा के साथ मिश्रा गार्डन-निर्मल विहार के प्रतिनिधि मंडल सर्व श्री मान सिंह सैनी, दिनेश शर्मा, सचिन अरोड़ा,सुमित श्री कुंज व अमित कुमार गुप्ता ने नगर आयुक्त श्री जय भारत सिंह जी से भेंट की।और उनको संत महेंद्र सिंह मार्ग पर लगे गन्दगी के ढेर की वह वीडियो दिखाई।और उससे इस मार्ग पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ आर्थिक दंड देने की मांग की।वही श्री सत्यनारायण शर्मा जी ने कहा कि अगर निगम की ओर से वहां पर एक चेतावनी देते हुए दीवार पर स्वच्छता मिशन का स्लोगन लिखवा दिया जाये तो शायद वहां पर कोई भी कूड़ा डालने से पहले सोचेगा जरूर।हमारे प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद नगर आयुक्त श्री सिंह ने तुरंत उचित कार्यवाही की।और सन्त महेंद्र सिंह मार्ग की दीवार पर चेतावनी व कठोर कार्यवाही का संदेश लिखवा दिया। देर शाम कोश्री सत्यनारायण शर्मा सहित सभी ने नगर आयुक्त श्री जय भारत सिंह का इस कार्य को करवाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की