Haridwar,(Amit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ हरिद्वार रुड़की विकास के सचिव ललित नारायण मिश्रा से मुलाकात कर हरिद्वार की जनता के हित में उतरी हरिद्वार मध्य हरिद्वार, कनखल में खाली स्थानों पर बड़े हाइटेक पार्कों के निर्माण के साथ साथ पूर्व में बने पार्कों के जीणोद्धार की मांग को ज्ञापन सौपा साथ ही उतरी हरिद्वार एवं मध्य हरिद्वार में आस्था पथों पर सुरक्षा दृष्टिकोण कैमरों की व्यवस्था की मांग की।
सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में बहुत सी जगह खाली पड़ी है जिस पर जनहित में अत्याधुनिक पार्कों का निर्माण होना चाहिए जिससे हरिद्वार में हरित शहर के साथ साथ बुजर्गो बच्चो को खेलने एवं टहलने के लिए एक अच्छे पार्क की व्यवस्था भी मिल सके। जिसमे सुरक्षा के दृष्टिकोण कैमरों की व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक विश्राम पट होने चाहिए पिछले कई वर्षों से शहर में पार्कों के निर्माण की मांग जनता करती आ रही है लेकिन जो पार्क है उन पर भी कई जगह कब्जे हो गए तो कई जगह पार्कों में अनिमित्याओ की वजह से उनका उपयोग नही हो पा रहा ऐसे पार्कों में समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ हरित पार्कों का निर्माण होना चाहिए महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि ऐसे अत्याधुनिक पार्कों की जरूरत हरिद्वार की जनता को है
जिसका उपयोग हो सके जिसमे समय समय पर समुचित रखरखाव के साथ उनकी देखभाल हो सके हरिद्वार में लगातार बढ़ते निर्माणों के कारण अब खाली जमीनें भरती जा रही है समयानुसार सरकारी उपयोगी जमीनों का लाभ जनता को मिलना चाहिए जिसके लिए सचिव ललित नारायण मिश्रा ने जल्द से जल्द निरीक्षण कर पूर्व निर्माणधीन पार्कों का सौन्दर्यकरण एवं नए पार्कों के निर्माण की बात का आश्वाशन देते हुए हरिद्वार हित में जनता के लिए पार्कों का निर्माण करवाये जाने की बात कही। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, देशराज शर्मा, मुकेश कुच्छल, राजेश भाटिया उपस्थित रहे
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की