हरिद्वार,(Amit kumar):जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0 के0 झा0 के संयोजन में जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के सेन्टर्स पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविसिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज एवं को-वैक्सीन की द्वितीय डोज युद्धस्तर पर लगाई जा रही है, जिसमे रोजाना लगभग 400 से उपर लाभार्थी वैक्सीन की डोज लगवाकर लाभ उठा रहे है। कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। ऋषिकुल सेन्टर्स पर हैल्थ वर्कस, फ्रन्ट लाईन वर्कस, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सेवक, 45 वर्ष से उपर आयु वर्ग के हजारों लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगवाने के उपरान्त अपने-आपको कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया, साथ ही साथ कुम्भ मेले के फ्रन्ट लाईन वर्कस, पुलिस विभाग, अर्ध सैनिक बल, स्वयं सेवकों, पत्रकारों ने भी कोविड-19 वैंक्सीन ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कोविड-19 वैैक्सीन सेंन्टरस पर ही रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी टीम के रेडक्रास स्वयं सेवकों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर कोरोना महामारी से बचाव करने में सक्रिय सहभागिता की, जिसके फलस्वरूप सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सेवकों ने कोरोना महामारी से बचते हुए कुम्भ मेले को सफल बनाने में कार्य किया। वैक्सीनेशन प्रारम्भ होने के प्रथम दिवस से ही 12 साईट ऋषिकुल में खोली गई थी, जिसका लाभ जनमानस के साथ-साथ कुम्भ मेले में आये साधु संतों ने वैक्सीन लगवाकर कोविड-19 बीमारी से सुरक्षित किया, जिसकी प्रसंशा जनमानस में घर-घर हो रही है। 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थी भी रोजाना अपको वैक्सीन डोज लगवाकर कोरोना बीमारी से सुरक्षित मानकर बहुत खुश है, जिसके लिये सभी लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं समर्पित सेवाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी टीम की सम्पूर्ण जनसमाज में भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए सराहना कर रहे है। वैंक्सीन सेन्टर्स पर स्वास्थय विभाग से डा0 नलिन्द असवाल, डा0 तरूण, डा0 सुबोध जोशी ने भ्रमण कर वैैक्सीनेशन सेन्टरस पर सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों की विशेष सराहना की। ऋषिकुल वैैक्सीन सेन्टरस पर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाईड लाईन पालन के लिये प्रेेरित करने के उपरान्त ही वैक्सीन लगवाकर उनको जनसमाज को जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाना डा0 नरेश चौधरी की पहल की भी विशेष सराहना हो रही है। माननीय प्रधान मंत्री जी के संदेश ‘‘सफाई भी, दवाई भी एवं कडाई भी‘‘ का पालन कराने के लिये सभी लाभार्थियों को विशेषरूप से जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल, डा0 वैशाली, डा0 अनुराधा, संम्पदा कपूर, प्रिथा बासु, आराधना सिंह, शशांक प्रताप सिंह, डा0 शैलजा, सलोनी, र्कीति राना, राहुल पाण्डेय, मुनेश, अंजली ने सक्रिय सहभागिता की।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा