हरिद्वार,(Amit kumar): स्वास्थ्य रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी मानव का कर्तव्य है। पतंजलि विश्वविद्यालय अपने प्रेरणास्रोत ऋषिद्वय श्रद्धेय कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी एवं माननीय कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के निर्देशन में विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्य में संलग्न है। इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के कर्मयोगियों द्वारा फलदार व फूलों के पौधों के साथ-साथ औषधीय व आध्यात्मिक महत्व के पौधों का रोपण किया गया।
इस क्रम में माननीय प्रति-कुलपति जी ने पर्यावरण एवं इसके संरक्षण की आवश्यकता बताते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में वृक्षारोपण को स्वास्थ्य सरंक्षण के लिए भी उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिवस, विवाह दिवस एवं अन्य शुभअवसरों पर वृक्ष लगाने चाहिए तथा ऐसे अवसर पर उपहार आदि के रूप में मंहगे व अनुपयोगी उपहारों के बदले औषधीय पौधों को दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियोें, शिक्षकों एवं कर्मयोगियों ने अपने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित वृक्षारोपण एवं नियमित स्वच्छता का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षानियन्त्रक, उपकुलसचिव, सहायक परीक्षानियन्त्रक, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं कर्मयोगियों की उपस्थिति रही।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा