हरिद्वार : हरिद्वार को चतुर्थ श्रेणीकर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी के हरिद्वार मेला चिकित्सालय हरिद्वार में आगमन पर ज्ञापन देने पहुँचे किन्तु प्रोटोकॉल के तहत ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी प्रेषित किया गया जिसमे दिनेश लखेड़ा, शीशपाल, महेश कुमार, राकेश भँवर, शिवनारायण सिंह, रैना रैना नय्यर हरीश सेमवाल मूलचंद चौधरी सुरेश ,इत्यादि थेमुलाकात न होने की दशा में समय लेकर देहरादून जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ऑडिटर महेश कुमार जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों कीकोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य करने के बाद भी पदोन्नति ना होना, टेक्निकल कार्य करने के बाद भी टेक्निकल न किया जाना जबकि माली को टेक्निकल कर उद्यान सहायक बना दिया गया पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को वेक्सीनेटर बना दिया गया एक प्रदेश में दो दो कानून जिसके कारण कर्मचारी मायूस हैं जिसका उनकी मनोदशा पर प्रभाव भी पड़ रहा है कर्मचारियों में हींन भावना घर कर रही है इसलिये माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कृपया कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पदोन्नति, पोष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिलाये जाने का आशीर्वाद देंगे ऐसी संघ को आशा है
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा