haridwar,(AMit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज मुख्यमंत्री के हरिद्वार आवागमन अस्पतालों के निरीक्षण पर मीडिया को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को बाजारों का निरीक्षण करना चाहिए व्यपारियो से मिलकर उनकी पीड़ा समझनी चाहिए देखना चाहिए सुने बाजार बंद बाजार कैसे व्यपारियो के परिवारों को रुला रहे है लेकिन मुख्यमंत्री व्यपारियो से नही मिलना चाहते उनका दर्द नही सुनना चाहते। सिर्फ सत्ता धारी व्यापार मंडल के चंद लोगो से ही विधायको के नेतृत्व में सिर्फ फ़ोटो सैशन तक सिमटे बार बार उनकी बेनतीजा मुलाकात व्यपारियो के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाती है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
अगर जल्द से जल्द चार धाम यात्रा सुचारू रूप से शुरू नही हुई व्यपारियो के बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस माफ नही हुई तो ये सरकार सही मायने में व्यापारी आमजनमानस के प्रति निर्दयी सरकार है ये कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी। मुख्यमंत्री का अगर आम व्यपारियो जनता से मिलने का प्रोटोकॉल है तो वो याद रखे आमजनमानस व्यापारोयो का चुनाव के समय प्रोटोकॉल होगा जो इस सरकार के पतन का कारण होगा। समय रहते सरकार को व्यापारोयो के दुख को समझते हुए आर्थिक मदद देनी चाहिए।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा