window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

Uttarakhand,(AMit kumar):विश्व हिंदू परिषद के नवीन कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु प्रतिवर्ष होने वाला परिषद प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष चीन देश से जनित संपूर्ण विश्व को प्रभावित करने वाली कोरोना नामक महामारी के कारण वर्चुअल बैठक के माध्यम से 26 से 30 मई सन 2021 तक आभासी वातावरण में आयोजित किया गया. परिषद प्रशिक्षण वर्ग प्रतिदिन दो सत्र बौद्धिक एवं चर्चा सत्र के रूप में आयोजित किया गया.

परिषद प्रशिक्षण वर्ग का क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा के उद्बोधन, विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य और उनके निमित्त धरातल पर कार्य करने वाले उसके आयामों पर विस्तृत जानकारी के साथ ही पूर्वनिर्धारित योजना रचना के अनुसार विधिवत समापन किया गया.
पांच दिवसीय परिषद प्रशिक्षण वर्ग में मिलिंद पराडे अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, देवेंद्रजी प्रांत सहप्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रांत पालक विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड, वाई.राघवेल्लू संयुक्त महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, दिनेशचंद्र अंतरराष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रतिदिन बौद्धिक सत्र में उद्बोधन के रूप में प्राप्त हुआ.

प्रतिदिन सांगठनिक आचार पद्वति एवं एकल गीत के नियमित अभ्यास के पश्चात विगत पांच दिवस के प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को हिंदू समाज को सुसंगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर अग्रसर रहने, आधुनिक युग के अनुकूल हिंदू धर्म के नैतिक एवं आध्यात्मिक सिद्धांतों तथा आचार विचार का प्रचार करने, समस्त हिन्दू समाज से सुदृढ़ संपर्क स्थापित करने और उनकी सहायता करने, हिंदुओं में भाषा, क्षेत्र, मत, सम्प्रदाय और वर्ग सम्बन्धी भेदभाव को मिटाकर एकात्मता का अनुभव कराने, हिन्दुओं को सुदृढ़ और अखंड समाज के रूप में खड़ा कर उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति भक्ति, गौरव और निष्ठा की भावना उत्पन्न करने, हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान कर उनका विकास और विस्तार करने, हिंदू समाज के बहिष्कृत और धर्मान्तरित हुए परंतु हिंदू जीवन पद्धति के प्रति लगाव रखने वाले भाई बहिनों को हिंदू धर्म में वापस लाकर उनका पुनर्वास करने, हिंदुओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार पर परस्पर स्नेह के सूत्र में बांधकर उनकी सहायता करने और उन्हें मार्गदर्शन देने और जहां तक भी सम्भव हो सके मानवता के कल्याण हेतु हिन्दू धर्म के सिद्धांतों और व्यवहार की व्याख्या करने जैसे करणीय कार्य की आवश्यकता पर बल दिया गया.

परिषद वर्ग के चर्चा सत्रों में रविदेव आनंद केंद्रीय मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड, वीरेंद्र क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख, अजय प्रांत सह संगठन मंत्री, प्रदीप मिश्र प्रांत उपाध्यक्ष, भारत गगन अग्रवाल प्रांत उपाध्यक्ष, दिवान सिंह फर्तयाल प्रांत उपाध्यक्ष, चिंतामणि सेमवाल प्रांत उपाध्यक्ष, प्रांत मंत्री डा.विपिन पाण्डेय, रंदीप पोखरिया प्रांत सहमंत्री का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ.
उत्तराखंड के परिषद प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत, विभाग, जिला स्तर के लगभग 270 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समापन सत्र में प्रांत सहमंत्री धीरेंद्र शर्मा, अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंगदल उत्तराखंड, पंकज चौहान प्रांत संयोजक समन्वय मंच, सुभाष चतुर्वेदी प्रांत प्रमुख सत्संग विभाग, राकेश बजरंगी प्रांत प्रमुख धर्माचार्य संपर्क, संध्या कौशिक प्रांत उपाध्यक्ष, नीता कपूर प्रांत प्रमुख मातृशक्ति, नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी, सुरेंद्र वर्मा प्रांत प्रमुख सेवा विभाग, सुंदरलाल प्रांत प्रमुख गौरक्षा, नितिन गौतम जिला अध्यक्ष, बलराम कपूर जिला कार्यकारी अध्यक्ष, भूपेंद्र सैनी जिला सहमंत्री आदि अनेक निष्ठावान कार्यकर्ता आभासी रूप से उपस्थित रहें.

news
Share
Share