देहरादून: अरदास समाज कल्याण संस्था (आस्क ) द्वारा सिखों के पांचवे गुरु अरजन देव जी के 14 जून को आने वाले शहीदी पर्व तक रोजाना दिन में 12.30 बजे से 3.0 बजे तक जनता को गर्मी से राहत दिलाने हेतू ऐप्पी, फ्रूटी एवं अमूल लस्सी आदि के पैकट बांटे जाने की छबील सेवा पिछले एक हफ्ते से चल रही हैं।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कमलप्रीत कौर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते छबील सेवा में शरबत की जगह ऐप्पी, फ्रूटी एवं अमूल लस्सी के पैकट बांटे जा रहे हैं, अब तक करीब 2000 पैकट विभिन्न क्षेत्रों मे बांटे जा चुके हैं, यह सेवा गुरु अरजन देव जी के शहीदी पर्व 14 जून तक चलती रहेगी। इसी श्रृंखला में आज की छबील सेवा मार्वल मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (हुर्ला डिस्ट्रीब्यूटर्स) ने पानी की बोतल व माजा के टेट्रा पैकेट देकर की, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कमलप्रीत कौर ने उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा