Haridwar,(AMit kumar): भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने आज निरंतर ग्यारहवें दिन अपने निज निवास पर हरिद्वार के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की !राशन किट के रूप में आटा, चावल, दाल, सरसों तेल , चीनी, चायपत्ती, नमक, मिर्च मसालों को जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया गया !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो गया है! जिस कारण हरिद्वार के कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है! ऐसे समय में पीड़ित परिवार समाज में अपने आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए अपनी व्यथा किसी से कह भी नहीं पा रहे हैं और संकोचवस किसी से कुछ मदद भी नहीं मांग पा रहे हैं !
उन्होंने कहा कि इस संकट काल में हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे !उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता मित्र जरूरतमंद परिवारों के आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित करते हुए किसी तरह की कोई फोटो नहीं लेता है! उन्होंने कहा कि हमारा हमारा सर्वप्रथम धर्म संकटकाल में जरूरतमंद की सेवा करना है ना कि राशन लेते हुए उसकी फोटो लेकर उसके आत्मसम्मान व स्वाभिमान को कुचलना है!
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी ,सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत शर्मा, चंद्रशेखर कौशिक, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, जितेंद्र यादव, अनुज मित्तल, राकेश शर्मा, विनोद गोयल, मोहित भारद्वाज आदि ने सहयोग प्रदान किया!
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा