window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक की अनदेखी से अभिवावक परेशान- सुनील सेठी | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक की अनदेखी से अभिवावक परेशान- सुनील सेठी

सुनील सेठी

सुनील सेठी

Haridwar,(Amit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सोशल डिस्टेंसिंग का कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक के खिलाफ रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि लोकडाउन में भी निजी स्कूलों की हथकर्मिता ट्यूशन फीस के नाम पर सलाना पूरी फीस वसूली की गई 2020 में पूरी फीस वसूली गई अब 2021 मैं पुनः लोकडाउन लगने से अभिवावक परेशान है ऑनलाइन क्लास के नाम पर पूरी फीस जमा करने को स्कूल लगातार अभिवावकों पर दवाब बना रहे है ऑनलाइन क्लास से फीस जमा करने में असमर्थ बच्चो को बाहर कर रहे है सभी जानकारी होने के बावजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक अनजान बने निजी स्कूलों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे है।

 

 

बार बार सरकारें ट्यूशन फीस वसूली का शासन आदेश जारी कर अभिवावकों को भृमित कर रही है क्योंकि शासन आदेश का धरातल पर कोई पालन नही होता। न ही ट्यूशन फीस किसी भी सरकार शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित तय रकम न होने के कारण निजी स्कूलों द्वारा अपनी मनमानी जारी रहती है इन सभी के असली दोषी केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को नैतिकता के आधार पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री पद को छोड़कर अभिवावकों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अभिवावक अपनी भविष्य निधियों में से पैसा निकालकर भी अपने बच्चो को पढ़ाने में अब लाचार हो रहे है रोष जताने वालों में राजेश सुखीजा, योगेश अरोड़ा, रवि प्रकाश ,विनोद कुमार उपस्तिथ रहे।

news
Share
Share