इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षय कुमार इस वक्त के सबसे व्यस्त अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं। जिनके पास करीब आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज के लिए लगी हुई हैं। इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रामसेतु की शूटिंग यूपी के अयोध्या में शुरू की थी। जिसमें उनके अलावा नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इस कोरोना काल में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज के लिए अटकी है। जिनमे से कुछ फिल्मों की रिलीज को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी में है। बता दें कि पिछले साल से अक्षय कुमार की फिल्में कोरोना की वजह से रुकी हुई है।
अब रिलीज फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की बातें चलने लगी है। पिछले एक साल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए अटकी सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई मेकर्स ने सिनेमा हॉल के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला ले लिया है। अब इसी अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के मेकर्स ने बीते दिनों ऐलान किया था कि ये फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
लेकिन इस वक्त देश के जो हालात है। उसको देखकर ये संभव नहीं लग रहा है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि, जैसे देश में हालात है उन्हें देखते हुए जुलाई से पहले शायद ही किसी फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज करने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्कर से बात कर रहे हैं। इससे पहले जनवरी के महीने में मेकर्स ने अमेजऩ प्राइम से बात करने की खबरें सामने आई थी लेकिन दोनों के बीच फिल्म के राइट्स लेने की होड़ लगी हुई थी। मेकर्स फिल्म के राइट्स 150 करोड़ में डील करना चाहते है। अब आगे आने वाले दिनों में देखते हैं कि मेकर्स क्या फैसला लेते है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
चिरंजीवी की गॉडफादर के ट्रेलर ने प्रशंसकों को किया रोमांचित
दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी ऋतिक-सैफ की फिल्म
मन कस्तूरी रे से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है तेजस्वी प्रकाश