देहरादून: आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने राज्य सरकार एवं विद्युत विभाग से शुभम कश्यप के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की गुहार लगाई है विदित हो की शनिवार करीब सुबह 11 बजे गंगोत्री एनक्लेव, सेवला कलां चंद्रमणि में शुभम कश्यप पुत्र श्री विपिन कश्यप निवासी गांधीग्राम उम्र 26 वर्ष की निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन 33000 केवी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई शुभम कश्यप परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य था जिस पर परिवार पल रहा था परंतु आज बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शुभम कश्यप को अपनी जान गवानी पड़ी रविंद्र आनंद ने कहा की समय रहते सरकार व विद्युत विभाग यदि हाईटेंशन की लाइन को शिफ्ट कर देते तो यह हादसा ना होता उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की लाइने पूरे गांधीग्राम, गोविंदगढ़ ,संजय कॉलोनी ,पटेल नगर ,आजाद कॉलोनी ,न्यू पटेल नगर ,और सेवला माजरा तक फैली है परंतु विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान जाना आम बात हो गई है उन्होंने कहा कि शुभम के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद मिलनी चाहिए जिससे उस परिवार को सांत्वना मिल सके उन्होंने आगे कहा कि यदि शीघ्र ही इन क्षेत्रों में लाइनों को शिफ्ट नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी इसके विरोध में प्रदर्शन करेगी उन्होंने स्पष्ट किया की जनता की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार एवं प्रशासन की है यह बात सरकार को भूलनी नहीं चाहिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल