window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); माय 11 सर्कल ने क्रिकेट प्रेमियों को सोची-समझी फैंटेसी टीम बनाने की दी सुविधा | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

माय 11 सर्कल ने क्रिकेट प्रेमियों को सोची-समझी फैंटेसी टीम बनाने की दी सुविधा

क्रिकेट सीजन से पहले माय11सर्कल क्रिकेट फैंस
क्रिकेट सीजन से पहले माय11सर्कल क्रिकेट फैंस

देहरादून: क्रिकेट सीजन से पहले माय11सर्कल क्रिकेट फैंस से इस खेल पर अपने ज्ञान को पैना करने का आग्रह कर रहा है क्योंकि माय11सर्कल अपनी पेशकशों को और ज्यादा प्लेयर्स के लिये बढ़ाया है क्रिकेट के हर सीजन में एक अभिनव पेशकश करने का अपना वादा निभाते हुए भारत के टॉप 3 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स में से एक माय11सर्कल इंडियन टी20 लीग के आगामी सीजन के लिये बिलकुल नया कैम्पेन लॉन्च कर भारत के फैंटेसी स्पोर्ट्स सेगमेंट को लोकतांत्रिक बनाने के लिये तैयार है।
इस साल का कैम्पेन देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिये एक मौलिक सम्मान होगा जिन्हें एक सोची-समझी टीम बनाने के लिये इस खेल पर अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिये  पुरस्कृत किया जाएगा। एक विजेता टीम बनाने के लिये प्लेयर्स को व्यापक कुशलता चाहिये क्योंकि वे माय11सर्कल एप्प और इंटरनेट पर विविधतापूर्ण जानकारी का इस्तेमाल कर असली मैच के लिये दोनों टीमों से प्लेयर्स को चुनते हैं। सबसे पहले उन्हें चयन के लिये उपलब्ध सभी क्रिकेटरों में से हर क्रिकेटर की योग्यता का मूल्यांकन करना चाहिये ज्यादा कुशल प्लेयर पिछले प्रदर्शनों खेलने की स्थितियों बैटिंगध्बॉलिंग स्टाइल, पिच की प्रकृति, विरोधियों की गुणवत्ता और कई अन्य कारकों के आधार पर क्रिकेटर का बेहतर विश्लेषण करेगा ताकि आगामी मैच के लिये अपने प्रदर्शन का आकलन कर सके। कई अग्रणी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स, जैसे क्रिकबज और ईएसपीएन क्रिकइंफो ‘’मैच प्रिव्यू’’ चलाते हैं, जो कि एक कस्टमाइज्ड टूल है और सोची-समझी फैंटेसी टीमें बनाने में प्लेेयर्स की सहायता करता है। अगर कोई इसके आगे भी विश्लेषण करना चाहता है और उसे ज्यादा जानकारी चाहिये तो वह प्लेयर का नाम टाइप कर सकता है और ईएसपीएल क्रिकइंफो पर प्लेयर का प्रोफाइल पेज विजिट कर सकता है।

news
Share
Share