window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट, मिलेंगे खास उपकरण | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट, मिलेंगे खास उपकरण

देहरादून:सिटी पैट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस को स्मार्ट बनाये जाने, उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाये जाने के लिए उनकी वर्दी में बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शॉर्ट रेन्ज आर्म्स आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद देहरादून के 120 पुरूष आरक्षी एवं 30 महिला आरिक्षयों को उपरोक्त उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षित चीता पुलिस का तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जाएगी, जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा। तीन माह के पश्चात उनका रोटेशन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आम जन द्वारा की गयी शिकायत, सड़क दुर्घटना, एमरजेन्सी कॉल, आपदा एवं डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं पर फस्ट रिस्पांस हेतु चीता पुलिस को घटनास्थल या मौके पर भेजा जाता है।

news
Share
Share