Haridwar.(Amit kumar)आज शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार कुम्भ मेला की तैयारी के लिये पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
आज उन्होंने हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलों के नीचे चल रहे पेंटिंग कार्य का भी अवलोकन किया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की सहमति से कुंभ के कार्य होंगे। संत महात्माओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा । कोविड को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पालन करेंगे। आरटीपीसीआर की व्यवस्था भी होगी। हरिद्वार में कोविड अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। कुम्भ के दौरान स्वच्छता को भी फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे जिसमें सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड गैस, अंडरग्राउंड बिजली, हाईवे पर पुलों का निर्माण, अंडर पास, सीवरेज, हरकी पौड़ी पर सौंदर्यीकरण सहित सारे कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। जनवरी में हरिद्वार पूरी तरह सुसज्जित होकर कुंभ में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहेगा।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद