window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 2 IPL की चैंपियन KKR की ऐसी रही है चाल | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

2 IPL की चैंपियन KKR की ऐसी रही है चाल

नई दिल्ली। आइपीएल 10 का कारवां अब प्लेऑफ तक पहुंच चुका है और अब प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम भी साफ हो गया है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में मुंबई, पुणे, हैदराबाद के अलावा कोलकाता की टीम भी अंतिम चार टीमों में जगह बनाने में कामयाब रही है। लीग मैचों के खत्म होने के बाद अंकतालिका में कोलकाता की टीम का नंबर चार है तो ऐसे में अब किंग खान की इस टीम का मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 17 मई को एलिमिनेटर में होगा।

कोलकाता की टीम का सफर

कोलकाता की टीम ने आइपीएल-10 की धमाकेदार शुरुआत की, गंभीर की सेना ने पहली ही मुकाबले में गुजरात को 10 विकेट से रौंद दिया। लेकिन इससे पहले की कोलकाता की टीम जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाती मुंबई ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। इस हार के बाद कोलकाता की टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज़ की। आइपीएल-10 में कोलकाता का सफर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है.

कोलकाता की टीम ने आइपीएल-10 में 14 मुकाबलों में से 6 में हार का सामना किया, तो वहीं 8 में जीत का स्वाद भी चखा। 16 अंकों के साथ गंभीर की सेना अंकतालिका में नंबर 4 पर मौजूद है।

कोलकाता के ओपनर्स से रहना बचके

इस आइपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने की बात की जाए तो पहले दो नंबर पर केकेआर की टीम के दो खिलाडियों का नाम आता है। पहले नंबर पर सुनील नरेन हैं जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जमाकर ना सिर्फ इस सीज़न का बल्कि आइपीएल में सबसे तेज़ पचासा लगाने की बराबरी भी कर ली। नरेन अब इस लिस्ट में यूसुफ पठान के साथ पहले नंबर पर हैं। यूसुफ पठान ने ये कमाल 2014 में हैदराबाद की टीम के खिलाफ किया था। वहीं आइपीएल 10 में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने में दूसरे नंबर पर इसी टीम के क्रिस लिन हैं। लिन ने इस सीज़न में गुजरात लायंस के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी ।

केकेआर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

कोलकाता की टीम ने इस आइपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। गंभीर की सेना ने बैंगलोर की टीम को सबसे कम स्कोर पर समेटा। कोलकाता के नाइट राइडर्स ने 23 अप्रैल को बैंगलोर को टीम को सिर्फ 49 रन पर समेट कर ये उपलब्धि हासिल की। आइपीएल इतिहास में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर रहा।

news
Share
Share