नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। खासतौर पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए, क्योंकि आइपीएल में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकले 175 नाबाद रनों को आज तक कोई भुला नहीं सका है।
गेल भी जानते हैं कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं, इसलिए वह खुद को यूनिवर्स बॉस कहते हैं। पहले वह खुद को वर्ल्ड बॉस कहते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद को यूनिवर्स बॉस कहना शुरू कर दिया है।
गेल भले ही इस आइपीएल में नहीं चले, पर उनका मानना है कि वह और भी खतरनाक होकर लौटेंगे। उन्होंने कहा है कि उम्र बढ़ने या थकान होने की बात वह नहीं मानते। गेल ने आगे कहा है कि वह आंखें बंद करके भी आसानी से सेंचुरी बना सकते हैं।
गेल ने नवभारत टाइम्स से इंटरव्यू में युवा भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की और उन्हें सलाह दी कि वह गेंद को और दूर पहुंचाने की कोशिश करें।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा