हरिद्वार: आगामी कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद की जूना अखाड़ा में बैठक हुई। बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, महामंत्री हरि गिरि सहित सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि साधु-संत मौजूद रहे। बैठक में काफी गर्मा गर्मी का माहौल रहा। बैठक में बैरागी संतों में खासी नाराजगी देखने को मिली। जिसके चलते बैठक में गर्मा गर्मी का माहौल रहा। बैरागी संत बैरागी कैंप में कुंभ कार्य अभी तक शुरू न कराए जाने के कारण खासे नाराज दिखायी दिए। साथ ही नाराजगी की असली वजह बैरागी अखाड़ों को सरकार द्वारा मिलने वाले एक-एक करोड़ की धनराशि न मिलने की रही। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी अखाड़ों को जिनकी भूमि कुंभ क्षेत्र में होगी उनको एक-एक करोड़ रुपया व्यवस्थाओं के लिए दिए जाने का मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था। जिसकी प्रथम किस्त अखाड़ों को मिल भी चुकी है। बैरागी अखाड़ों की हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कोई स्थायी भूमि न होने के कारण वे अभी तक इससे वंचित हैं। जिस कारण उनके खासा आक्रोश देखने को मिला। संतो की नाराजगी के चलते ाहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भी संतों ने बुलाया और अपना रोष प्रकट किया। वहीं कुंभ के स्वरूप को लेकर भी खासी गर्माहट बैठक में देखने को मिली।
Her khabar sach ke sath
More Stories
उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव के आखिरी दिन प्रियंका मेहर के गीतों पर थिरके दूनवासी
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ उपचुनाव में तेज किया प्रचार, कांग्रेस पर किए तीखे हमले
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वें राजकीय गौचर मेले का किया शुभारंभ