देहरादून: पियाजिओ इंडिया ने आज उनके जल्द ही लाँच होनेंवाली अप्रिलिया श्रेणी की एसएक्सआर 160 इस प्रिमियम स्कूटर के प्री बुकिंग की शुरूआत करनें की घोषणा की। यह बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर है, एसएक्सआर 160 का उत्पादन बारामती स्थित उत्पादन केंद्र में शुरू हो चुका है। अब यह स्कूटर आप ूूू.ेीवच.ंचतपसपंपदकपं.बवउ इस वेबसाईट के साथ आप के नजदिकी अप्रिलिया डिलरशिप को भेट देकर रू. 5000 में प्री बुक कर सकते है।
बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में अप्रिलिया का विश्वस्तरीय डिजाईन है। इन में उच्च क्षमता से युक्त 160 सीसी बीएस 6 इंजन, थ्री वॉल्व फ्युएल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन तंत्रज्ञान के कारण अधिक शक्ती और टॉर्क प्राप्त होकर चालक को अनोखा राईडिंग अनुभव प्राप्त होता है। इस मे अनेक विशेषताओं के साथ रैप अराऊंड एलईडी हेडलाईट्स, एलईडी टेल लाईट्स, फुल डिजिटल क्लस्टर, मोबाईल कनेक्टिविटी का पर्याय, लंबी, बड़ी और आरामदायक सिटींग, एडजस्टेबल रिअर सस्पेन्शन, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और अप्रिलिया का सिग्नेचर ग्राफिक्स का समावेश है। भारतीय परिस्थिती के अनुसार इटली में डिजाईन किए गए एसएक्सआर 160 में अनोखी स्टाईल, कार्यक्षमता और आरामदायक चलाने का अनुभव का सुयोग्य मिश्रण किया गया है, इन में आकर्षक अर्गोनॉमिक्स का समावेश किया गया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद