देहरादून: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं सौरभ सागर समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्कार प्रणेता 108 सौरभ सागर जी महाराज की प्रेरणा से क्षुल्लकरत्न 105 समर्पण सागर जी के आशीर्वाद से जैन भवन के मुख्य द्वार पर मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास परिषद के राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने मकर सक्रांति की बधाई दी और कहा कि सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व मकर संक्रान्ति पर आपका जीवन भी प्रकाशमान हों, ऐसी शुभेच्छा के साथ मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन मकर सक्रांति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन सूर्य वर्ष में एक बार मकर राशि में आता है इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के पुत्र भरत चक्रवर्ती (जिनके नाम पर देश का नाम भारत हुआ) सूर्य में स्थित जिन बिंब की अपने राज महल की खिड़की से खड़े होकर पूजा करी। इसलिए हम मकर सक्रांति का पर्व मनाते हैं। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन ने आए हुए सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन के चैयरमैन सचिन जैन, एससी शतपथी, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, प्रबंधक वर्णी जैन इंटर कॉलेज संजय जैन गीता वर्मा, अभिषेक जोशी सिद्धार्थ जैन वाले जैन अंकुर जैन जी सिम्मी जैन आशीष जैन अर्जुन जैन राहुल जैन आंचलिक अध्यक्ष दिगम्बर. जैन महासमिति एम एस जैन प्रवीण जैन, बीना जैन अमित, अभिषेक जैन दीपक जैन बालेश जैन सुरेन्द्र जैन राजीव जैन, हिमांशु जैन जैन भवन की समस्त कार्यकारिणी आदि लोग मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद