देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के नए स्ट्रेन (ब्रिटेन वाला कोरोना) ने दस्तक दे दी है। देहरादून निवासी एक मरीज में नए स्ट्रेन के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को वीरांगना तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले ब्रिटेन से आने वाले लोगों के संपर्क में आए देहरादून के छह लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई थी। कोरोना पॉजिटिव आने पर यही सैंपला नए स्ट्रेन की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली भेजे गए थे। इनमें से पांच लोगों की जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गुरुवार को देहरादून के एमडीडीए केदारपुर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट में नए कोरोना स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। मरीज के कुछ रिश्तेदार आयरलैंड से उनके पास दून आए थे। उनके जाने के बाद मरीज को कोरोना जैसे लक्षण नजर आए। जिस पर उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था। नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अलग वार्ड में भर्ती किया गया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद