देहरादून: प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई, जबकि 61 नए संक्रमित मामले मिले हैं। सात जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96129 हो गई है। इसमें 91966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 7133 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। छह जिलों में 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 28 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10, ऊधमसिंह नगर में नौ, रुद्रप्रयाग में एक और चंपावत जिले में एक संक्रमित मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में 53 वर्षीय संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक 1644 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 86 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 91966 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 95.67 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.50 प्रतिशत है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद