window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कल होगी फ़्री मेडिकल जांच सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम रहेंगी मौजूद | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कल होगी फ़्री मेडिकल जांच सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम रहेंगी मौजूद

हरिद्वार,(Amit Kumar):स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी एक धर्मार्थ स्वास्थ्य सेवा संस्था है जिसकी स्थापना सितंबर 2012 में हुई। इसकी स्थापना का प्रयोजन उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आए हुए सभी तीर्थ यात्रियों तथा उत्तराखंड के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में निर्धन, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक सहायता उपलब्ध कराना है । हिंदुओं के अनेक तीर्थस्थान जो चिकित्सा सेवाओं से वंचित सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित हैं वहां पर संस्था द्वारा वर्तमान में 8 चिकित्सालय सेवा कार्य में कार्यरत है।
1 धर्मा वाला निकट पोंटा साहिब देहरादून
2 नारायनकोटी केदारनाथ धाम मार्ग पर
3 पेटसाल जागेश्वर धाम मार्ग
4 पीपलकोटी बद्रीनाथ धाम मार्ग
5 मनेरी गंगोत्री धाम मार्ग पर
6 केदारनाथ धाम में
7 बद्रीनाथ धाम में
8 बड़कोट, यमुनोत्री मार्ग पर

देवभूमि उत्तराखंड में हरि के द्वार हरिद्वार में हजारों देव तुल्य साधू संत रहते हैं एवं साधना करते हैं।
सभी देव तुल्य साधू संत समाज व निर्धन,जरूरतमंद पीड़ितों के लिए स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी का नवा हॉस्पिटल स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल 24 जनवरी 2021 को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम , शंकर चौक के पास में विधिवत रूप से शुरु हो चुका है। जिसमें साधू संत समाज के लिए निशुल्क ओपीडी, दवाइयां, भर्ती, आई सी यू, नेत्र एवं अन्य सर्जरी आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं । निर्धन,वंचित,पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भी बहुत ही न्यूनतम दरों पर सभी सुविधाएं वरिष्ठ स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।

स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, हरिद्वार में
31 जनवरी 2021 को एक सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी,डायबिटोलॉजिस्ट ,स्किन स्पेशलिस्ट,नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

कैंप में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की जाएगी
निःशुल्क कैंप में उपलब्ध रहने वाले डॉक्टर्स की सूची निम्नलिखित है-

डॉ मुकेश झा -कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट
मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली
डॉ अनुपम चतुर्वेदी -सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट
डॉक्टर यतींद्र नांगयान –
स्किन स्पेशलिस्ट
डॉक्टर अनीता पुरी-
सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन
डॉ राम सुभग सिंह सैनी -कंसलटेंट ई एन टी
डॉक्टर अश्वनी कंसल -फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट
डॉक्टर नीरज सारस्वत -कंसलटेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर जहान्वी द्विवेदी-
दंत रोग विशेषज्ञ

कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ही रहेगा
रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9:00 बजे से 12 बजे तक रहेगा
सभी से अनुरोध है कि वह समय से आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें व विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओ का लाभ उठायें।

हॉस्पिटल रेसपेशन नंबर /संपर्क सूत्र –
8979799922
8979799944
स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम, शंकर चौक, जवालापुर , हरिद्वार

कैम्प में सभी का मास्क पहन कर आना अनिवार्य है ।

news
Share
Share