window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); न वार, न प्रहार केवल सत्य व्यवहार-स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

न वार, न प्रहार केवल सत्य व्यवहार-स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज

ऋषिकेश,(Amit Kumar):आज महात्मा गांधी जी की 73 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें परमार्थ निकेतन परिवार के सदस्यों और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने मास्क लगाकर और फिजिकल डिसटेंसिंग का पालन करते हुये महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव डाॅ साध्वी भगवती सरस्वती जी ने ’गांधी, मण्डेला फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ’ग्लोबल प्रेयर’ आनलाइन वेबिनाॅर में सहभाग कर पूज्य बापू की 73 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मैने पिछले 40 वर्षों में विश्व के कई देशों की यात्रा की और इस दौरान देखा कि अफ्रीका में नेल्सन मंडेला जी के विचारों में, अमरीका में मार्टिन लूथर किंग के सिद्धान्तों में एवं अन्य देशों में भी गांधी जी की विचारधाराओं को मानने और उस पर चलने वाले अनेक लोग है तथा भारत में तो उनका प्रभाव अद्भुत है।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि 20 वीं सदी में भारत में एक ऐसा देवदूत आया जिसका शरीर तो दुबला पतला था पर अटल विश्वास और अटूट निष्ठा के बल पर उन्होंने विलक्षण परिवर्तन कर दिखाया। गांधी जी ने न वार किया न प्रहार किया परन्तु सत्य और अहिंसा रूपी हथियारों से पूरे विश्व में अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन कर दिखा कि आजाद़ी पाने के लिये केवल परमाणु पावर नहीं बल्कि इनर पावर जरूरी है। गांधी जी ने बताया कि भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास बहुत जरूरी है।
गांधी जी ने आत्मनिर्भर गांव और आत्मनिर्भर भारत की बात की, सर्वोदय, अन्त्योदय की बात की और उसे आज प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ-सबका विकास एवं आत्मनिर्भर भारत के रूप में साकार कर रहे हैं।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि गांधी जी जैसे महापुरूष कभी मरते नहीं है। ‘‘क्या मार सकेगी मौत उसे औरों के लिये जो जीता है, मिलता है जहां का प्यार उसे और के जो आसूं पीता है’’ गांधी जी कहते थे महान कोई कपड़ों से नहीं बल्कि अपने किरदार से होता है। हम बड़ा बने ठीक है लेकिन बढ़िया बने ये जरूरी है। अच्छे किरदार, अच्छे संस्कार और अच्छे विचार वाले लोग सदा हमारे दिलों में भी, लफ्ज़ों में भी और दुआओं में भी साथ रहते है। भले ही हम आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि मना रहें हैं पर याद रहे-जो अपने लिये जीते हैं, उनका मरण होता है पर जो सबके लिये और पूरे समाज के लिये जीते हैं, उनका स्मरण होता है। पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर हमारी भावभीनी श्रद्धाजंलि और शत्-शत् नमन।

news
Share
Share