window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 99 वाले दो पिज़्ज़ा पड़े 26000 के, हैकर ने की आन लाइन धोखा धड़ी | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

99 वाले दो पिज़्ज़ा पड़े 26000 के, हैकर ने की आन लाइन धोखा धड़ी

Haridwar: मनीष कुमार वर्मा ने थाना कनखल में अपने साथ हुई आन लाइन धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायती पत्र लिखकर दिया है।जिसमें उन्होंने बताया है कि कल 27जनवरी को शाम6बजकर44मिनट पर डोमिनोज पिज़्जा रानीपुर की शॉप के लेड लाइन फोन नम्बर01334229901 पर पिज़्ज़ा बुक करने के लिए संपर्क किया।नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते ठीक से वार्ता नहीं हो पाई।उसके बाद समय6बजकर45मिनट पर उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8343871141से कॉल आई।कालर ने कहा कि सर में डोमोनोज पिज्जा, रानीपुर मोड़, हरिद्वार से बोल रहा हूँ।हमने पूछा कि हमें99रुपये वाले दो पिज्जे ऑडर करने है।उधर से कहा मैं आपको5मिनट में लिंक भेज रहा हूँ और आप उस पर10रुपये जमा कराके उसपर पिज्जा ऑडर कर देना,आपके पिज्जा बुक हो जायेगे।हमने लिंक खोलकर उस पर केनरा बैंक के एटीएम कार्ड नम्बर 5286775098001499से डिटेल्स डालनी शुरू की।उसके बाद तीन बार में क्रमशः 5000रुपये,20000रुपये,1000रुपये मेरे बचत खाते से कट गये।कुल26000हजार रुपये की आन लाइन ठगी कर ली गई।श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि डोमोनोज पिज्जा वाले व हैकर आपस में मिले हुए हैं और भोले भाले उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करते हैं।उन्होंने बताया कि जिस अकाउंट से पैसे उड़ाये गये है उसका नम्बर 5098101000544 हैं। श्री वर्मा ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी हैं।

news
Share
Share