हरिद्वार,(Amit kumar):भेल नगर प्रशासन ने एक बार उपयोग में आने वाली प्लास्टिक से भेल क्षेत्र को मुक्त करने को रैली निकाल लोगो को जागरूक किया। भेल के इस अभियान में भेल की समस्त श्रमिक संगठनों ने भी सहयोग किया।प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के समान से मुक्त बनाने के अभियान की स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी। फिर गांधी जयंती के मौके पर संपूर्ण देश में इस अभियान की शुरूआत कर दी । और देश को 2022 तक एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लिया इसी क्रम में भेल प्रबंधन ने अपने परिसर में श्रमिक संगठनों और व्यापार मंडल का सहयोग ले कर आज भेल के सेक्टर एक व सेक्टर पांच में रैली निकाल कर व्यापारियों और निवासियों को जागरूक किया।नगर प्रशासक ने इस अभियान का कड़ाई से पालन कराने के लिए पॉलीथिन और एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के उपयोग पर दुकानदारों पर 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्राविधान रखा है। वहीं व्यापारियों ने भेल के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।इस मौके पर भेल के नगर प्रशासक नवीन लुनियाल,वरिष्ठ उप महाप्रबधक पार्था सारथी गौड़ा,अमित पात्रा,दीपेंद्र कोटिया,भुवन कुमार,आशुतोष कुमार,जितेंद्र सिंह,सुनील पांडे,,भेल की श्रमिक यूनियन बी एम केपी से पंकज कुमार,मुकेश कुमार,दिनेश कुमार,सुनील नेगी, एच एम एस से मनीष सिंह ,राधेश्याम सिंह,अनुराग भारद्वाज, अशोक शर्मा,बीएमएस संदीप कुमार, हेवी इलेक्ट्रिकल्स ट्रेड यूनियन से दिवस श्रीवास्तव,भेल व्यापार मंडल से मुकेश चौहान,महेश अग्रवाल डॉ हिमांशु द्विवेदी ,देवेन्द्र सागर, शफीक कुरैशी,लालता प्रसाद,एवं सभापति चौबे,आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल