Haridwar,(Amit Kumar):महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करी है कि हरिद्वारवासियों के लिए एकमात्र संजीवनी कुंभ स्नान शेष है जिसकी आस लगाकर व्यापारी बैठा है पिछले वर्ष से लगातार बर्बादी पर पोहचता व्यापारी अगर कुंभ में भी व्यापार न चला पाया तो आत्महत्या को मजबूर होगा इसलिए कुंभ स्नानो पर कोविड 19 रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त कर कोविड 19 के अन्य नियमो सोशल डिस्टेंडिंग मास्क का प्रयोग कर श्रद्धालुओ के आवागमन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए । अगर बार्डरों पर कोविड 19 की जांच के नाम पर श्रद्धालुओं को रोकने के बयान जारी होंगे तो हरिद्वार स्नानो पर श्रद्धालु नही आएंगे जिसका खामियाजा यहाँ बर्बादी की कगार पर खड़े व्यापारी को भुगतना पड़ेगा इसलिए केंद्र सरकार को इस बाध्यता को समाप्त कर बेरोकटोक श्रद्धालुओ को आने देना चाहिए अब तो वैक्सीन भी लगनी शुरू हो चुकी है जिससे बहुत हद तक राहत की उम्मीद की जा सकती है ।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल