हरिद्वार,(Amit kumar): पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने विष तंत्र विभाग की ओर से देहरादून प्राणी एवं सर्प उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने उद्यान में फलदार पौधों का रोपण भी किया। यात्रा के दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सर्पों की विभिन्न प्रजातियाँ दिखाकर उनकी बाइटिंग मैकेनिज्म, विषाक्तता आदि के बारे में जानकारी साझा की। सर्पों को लेकर हमारे समाज में अनेकों भ्रान्तियाँ हैं, दल में उपस्थित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को इन भ्रान्तियों का बोध करा जागरूक किया।
शैक्षणिक यात्रा में महाविद्यालय की ओर से प्रो0 रवि वर्मा, डाॅ. जी.वी. करुनाकर, डाॅ. नरेंद्र कुमार एवं डाॅ. आशीष गोस्वामी, जू-पार्क के रेंजर श्री मोहन सिंह रावत एवं फाॅरेस्ट आफिसर श्री चरण सिंह उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद