window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पथ प्रकाश की कमी एवं टूटी गलियों , सड़को से परेशान हरिद्वारवासी - सुनील सेठी | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पथ प्रकाश की कमी एवं टूटी गलियों , सड़को से परेशान हरिद्वारवासी – सुनील सेठी

Haridwar,(Amit kumar): महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं साथियों ने कुंभ मेले के आगमन से पूर्व अभी तक डिवाइडरों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को न बदले जाने से नाराज गली मोहल्लों की टूटी सड़को के निर्माण न होने से नाराज होकर लापरवाह विभागों के खिलाफ विरोध जताते हुए लापरवाह विभागो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला सिर पर है लेकिन अधूरे कार्य अभी तक पूरे नही हुए भूमिगत लाइनों के कार्य पूरे नही हुए टूटी सड़को के कार्य पूरे नही हुए यहां तक सबसे मुख्य पथ प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल फेल है ऐसे लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होनी चाहिए । जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल की गुणवत्ता में भारी अनिमित्याये बरती गई है उसकी गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिए । कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे लेकिन अधूरे कार्य जनता को परेशान कर रहे है कुछ बनी हुई सड़को को दोबारा गैस लाइन वालो द्वारा जगह जगह तोड़ा जा रहा है कोई मोनिटरिंग करने वाला नही पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटें अभी तक बदली नही गई न ही सड़को की मरम्मत के कार्य पूर्ण हुए है विभागीय तालमेल की वजह से जगह जगह एक बार बनी सड़को को पुनः उखाड़कर जनता को परेशान किया जा रहा है लोकडाउन में काफी समय मिलने के बाद भी कार्य अब तक पूरे नही हुए जिसको लेकर जनता में रोष है सभी मुख्यमंत्री से मांग करते है कि लापरवाह विभागों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं गुणवत्ता जांच को कमेटी गठित की जाए ।विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, सोनू सुखीजा, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार, अरुण शर्मा, विशाल मलिक, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, शिप्पी भसीन, भूदेव शर्मा, राजू कुमार, दीपक मेहता,गणेश कुमार, रवि कुमार,एस एन तिवारी उपस्तिथ रहे

news
Share
Share